सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
 नमस्कार मेरे भाइयों  और मेरे साथीगण मेरे प्रिय पाठकगण  बहुत दिन से मेरा ब्लॉग पेज निष्क्रिय था  जिस कारण से आप सभी से संवांद का कार्यक्रम बंद सा हो गया था ,  लेकिन  आज पुनः अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जी जयंती के अवसर पर फिर से संवाद का कार्यक्रम स्थापित  किया है, फिर से हम नयी ऊर्जा और जोश के साथ सवांद   के कार्यक्रम को करने वाले हैं,और इस कार्य में आप मेरा सहयोग करेंगे ऐसे आशा हैा धन्यवाद दिब्यांग देव शर्मा